लखीमपुर खीरी, एबीपी गंगा। एक तरफ पूरे देश में जहां लॉकडाउन है और लोग कोरोना के खौफ से घरों में ही कैद हैं वहीं, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से दर्दनाक खबर सामने आई है। मंगलवार दोपहर में जहां लोग कोरोना के खौफ से घरों में दुबके थे वहीं, अचानक अज्ञात कारणों के चलते गांव में आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि लोग घरों से निकलकर सिर्फ अपने को ही बचा सके। आग की चपेट में आने से देखते ही देखते 50 घर जलकर खाक हो गए।
यह दर्दनाक हादसा लखीमपुर खीरी के थाना निघासन इलाके के तेलियार पुर गांव में हुआ। आग लगने के बाद तेज हवा की वजह से आग फैलती गई और गांव के 50 घरों के अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया लेकिन, तब तक गांव के कई लोगों का सबकुछ खत्म हो चुका था।
लॉकडाउन और कोरोना के खौफ के बीच लोगों के खाने-पीने की चिंता को देखते हुए प्रशासन की तरफ से खाने की व्यवस्था कराई गई है। आग की वजह से अपना सबकुछ गवां चुके कई लोग अब भी दहशत में हैं और भविष्य को लेकर परेशान।