Gorakhpur Van Mahotsav: उत्तर प्रदेश में आज वन महोत्‍सव मनाया जा रहा है. गोरखपुर में प्रभारी और प्रदेश के समाज कल्‍याण मंत्री रमापति शास्‍त्री ने बताया कि आज यूपी में 25 करोड़ और गोरखपुर में 50 लाख पौधे रोपे गए हैं. उन्‍होंने कहा कि 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्‍य रखा गया है. इस अवसर पर उन्‍होंने कोरोना से दिवंगत वनकर्मियों के स्‍मारक का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि वातावरण को शुद्ध करने के लिए औषधीय पौधे लगाए जा रहे हैं. उन्‍होंने इस दौरान ‘वृक्ष लगाओ, कोरोना भगाओ’ का मंत्र भी दिया.  


पौधों की देखभाल भी की जाएगी
गोरखपुर के विनोद वन स्थित रामगढ़ वन विभाग भवन रेंज तिकोनिया में वन महोत्सव मनाया गया. वन महोत्सव में मुख्य अतिथि गोरखपुर के प्रभारी यूपी के वन एवं पर्यावरण और समाज कल्‍याण मंत्री रमापति शास्त्री ने बतौर मुख्य अतिथि पौधरोपण किया. उन्‍होंने कहा कि पौधों को लगाने के साथ उसकी मॉनिटरिंग की जाएगी. पौधों की देखभाल भी की जाएगी जिससे वो सूखने ना पाएं. उन्‍होंने कहा कि ऑक्‍सीजन की कमी को दूर करने और कार्बन डाई आक्साइड को कम करने के लिए औषधीय पौधों को रोपा गया है. उन्‍होंने कहा कि आज कोरोना से दिवंगत वनकर्मियों के स्मारक का भी लोकार्पण हुआ है. उन्‍होंने कहा कि हम अपनों को भूलते जा रहे हैं. ऐसे में स्‍मारक का लोकार्पण कर हम उन्‍हें याद कर पा रहे हैं. हम उनकी स्‍मृतियों को याद रख सकेंगे. ये बहुत ही अच्‍छी पहल है.


ये ऐतिहासिक क्षण है
गोरखपुर के जिलाधिकारी के. विजयेन्‍द्र पाण्डियन ने कहा कि ये ऐतिहासिक क्षण है. पूरे प्रदेश में एक ही दिन में 25 करोड़ वृक्ष लगाने का योजना है. पूरे प्रदेश में 30 करोड़ वृक्ष लगाना है. गोरखपुर में 50 लाख पौधे आज लगाना है. वातावरण में 19 प्रतिशत ऑक्‍सीजन होती है. 80 फीसदी नाइट्रोजन और कुछ एक प्रतिशत अन्‍य गैसें होती हैं. हमें वृक्ष को नमन करना चाहिए. हमें प्राण वायु दे रहे हैं. अभियान को नमन करते हुए पौधरोपण करें.


वनकर्मियों के परिवार को सम्‍मानित किया गया
इस अवसर पर कोरोना से अपनी जान गंवाने वाले वनकर्मियों के परिवार को सम्‍मानित किया गया. कुशीनगर के रामकोला की रहने वाली मीना के पति विजय वनकर्मी रहे हैं. उनकी कोरोना से मौत हो गई थी. वो बताती हैं कि ड्यूटी के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी. गोरखपुर के कौड़ीराम की रहने वाली तारा देवी बताती है कि पंचायत चुनाव की ड्यूटी में उनके पति की मौत हो गई. उनके परिवार में उनकी लड़की है. उनके बस का नहीं है कि वे नौकरी कर सकें. उनके लड़के को नौकरी मिल जाए.  


कोविड-19 के नियमों का पालन करें 
इस अवसर पर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक विपिन सिंह ने बताया कि कल बेलवार में 84 करोड़ रुपए की लागत से बने तरकुलानी रेग्‍यूलेटर का शुभारम्‍भ करेंगे. इस अवसर पर केन्‍द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत और यूपी के जल शक्ति मंत्री डॉ महेन्‍द्र सिंह भी रहेंगे. आदर्श इंटर कॉलेज में सभा भी करेंगे. उन्‍होंने लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए वहां पर आने की अपील की है.       
  
विभिन्न संस्थाओं में पौधरोपण हुआ
गोरखपुर में ग्राम विकास विभाग, पंचायती राज विभाग की मदद से जिले के 1294 ग्राम पंचायतों में रविवार को पौधरोपण अभियान चलाया गया. जिले के सभी शैक्षणिक, सरकारी और सामाजिक प्रतिष्ठानों में पौधरोपण किया गया. फर्टिलाइजर, प्राणी उद्यान, शिक्षा विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, एमएमएमयूटी, एम्स, बीआरडी मेडिकल कालेज, होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, जीडीए, गीडा, सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, उच्चशिक्षा विभाग समेत विभिन्न संस्थाओं में पौधरोपण हुआ. 


ये भी पढ़ें:


सीएम योगी ने मंजूर किया ओवैसी का चैलेंज, बोले- 2022 में बनेगी बीजेपी की सरकार