लखनऊ. यूपी में कोरोना वायरस नए रिकॉर्ड बना रहा है. नाइट कर्फ्यू के बावजूद कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में यहां 8,490 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इस दौरान 39 लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार हो गई है. वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख 54 हजार हो गई है. राज्य में कुल 6,06,063 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,084 थी.
ये चार जिले बढ़ा रहे टेंशन
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ. प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर से सामने आ रहे हैं. हालांकि एहतियात के तौर पर इन सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. राज्य के 50 फीसदी से ज्यादा मामले इन्हीं चार जिलों से आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में लखनऊ में 2369 नए संक्रमित मिले हैं.
आंकड़ों के अनुसार 1 से 8 अप्रैल तक यूपी में 37,210 मामले सामने आए थे. जिनमें से 19,872 मामले लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में मिले थे. लखनऊ में सबसे ज्यादा 10,068, प्रयागराज में 4,396, वाराणसी में 3,565 और कानपुर में 1,843 मामले आए थे. आलम ये है कि लखनऊ में पहली बार श्मशान घाट के बाहर लंबी कतारें देखी जा रही हैं. मृतक के परिजनों को उनकी बारी के लिए टोकन दिए जा रहे हैं आर उन्हें 8 घंटे से ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है.
टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई गई
इसी बीच, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाई गई है. प्रदेश में अब तक कुल 3,61,47,340 सैंपल की जांच की गई हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे 8,490 नये मामले आये हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 6,06,063 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: