Ram Mandir News: 50 हजार करोड़ का व्यापार, 5 हजार महिलाओं को रोजगार, राम मंदिर मॉडल का चमक उठा बाजार
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से व्यापारियों की चांदी हो गई है. महिलाओं को भी घर बैठे रोजगार मिला है. लोग राम मंदिर मॉडल को यादगार के तौर पर खरीद कर रहे हैं.
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है. राम भक्तों को ऐतिहासिक दिन का शिद्दत से इंतजार है. 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. राम मंदिर निर्माण से व्यापारियों को कारोबार का बड़ा अवसर मिला है. ऐतिहासिक दिन से जुड़ी की याद को लोग सहेजकर रखना चाहते हैं. भक्तों में राम मंदिर के मॉडल का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. दिल्ली के व्यापारी विजय पाल ने 20 दिनों पहले राम मंदिर मॉडल को बाजार में उतारा.
सहारनपुर की फैक्ट्री से डिजाइन, दिल्ली में असेंबलिंग
लोगों को व्यापारी का बनाया मॉडल बेहद पसंद आया. देखते-देखते डिमांड की संख्या एक करोड़ को पहुंच गई. सहारनपुर की फैक्ट्री से डिजाइन राम मंदिर मॉडल की असेंबलिंग दिल्ली में की जा रही है. डिमांड बढ़ने के पीछे व्यापारी बताते हैं कि लोग राम मंदिर से जुड़ी यादगार को पसंद कर रहे हैं. राम मंदिर का मॉडल लोगों को बहुत आकर्षित कर रहा है. उन्होंने बताया कि राम मंदिर मॉडल के 10 करोड़ टारगेट को पूरा का लक्ष्य है. डिमांड की सप्लाई अलग-अलग शहरों में दिल्ली से की जा रही है.
चमका राम मंदिर मॉडल, झंडे और मूर्ति का कारोबार
राम मंदिर के ऑर्डर को ट्रकों में भरकर आज रायपुर, पुरी और उड़ीसा रवाना किया गया है. विशेष तौर से धार्मिक स्थलों पर डिमांड बहुत ज्यादा है. अयोध्या में भी लोगों को जगह-जगह मिलेगा. उन्होंने बताया कि हर घर पहुंचाने के उद्देश्य से राम मंदिर मॉडल की कीमत कम रखी गई है. राम मंदिर का मॉडल अलग-अलग साइज में बनाया गया है. लोग 300 से लेकर 1200 तक के अलग अलग दामों में खरीद सकते हैं. उन्होंने बताया कि राम मंदिर मॉडल के कारोबार से महिलाओं को भी घर बैठे रोजगार मिला है. पांच हजार महिलाएं राम मंदिर मॉडल को तैयार करने में जुटी हैं. लोगों की भारी डिमांड को देखते हुए व्यापारियों को उम्मीद है कि राम मंदिर मॉडल का व्यापार करीब 50 हजार करोड़ का हो सकता है. राम मंदिर मॉडल, झंडे, मूर्ति लोगों की आस्था से जुडे हुए हैं.