Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में एक 50 साल के असिस्टेंट प्रोफेसर का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. उनका शव कंकड़खेड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-58 पर मिला है. जहां पर उनकी कार मिली वो जगह उनके कॉलेज से पांच किमी दूर है, जिस कॉलेज में वो पढ़ाते थे. मृतक की पहचान राम कुमार शर्मा के रूप में हुई है. राम कुमार राजस्थान के अलवर के रहने वाले थे. उनकी पत्नी और बच्चे राजस्थान में ही रहते हैं. माना जा रहा है कि उनकी मौत ज्यादा शराब पीने की वजह से हुई है.
पुलिस का कहना है कि शव को देखकर प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि शर्मा की मौत ज्यादा शराब पीने की वजह से हुई है. उनकी कार से शराब की एक बोतल भी मिली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
शनिवार से बंद आ रहा था फोन
आर.के. जानी थाने के थाना प्रभारी कंबोज ने कहा कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. राम कुमार शर्मा की पत्नी निवेदिता शर्मा अपने परिवार के साथ राजस्थान में रहती है. उन्होंने पुलिस को फोन पर बताया है कि शनिवार से ही उनका फोन बंद आ रहा था. जिसके बाद उन्हें कुछ संदेह हुआ और फिर उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को भी दी थी.
थाना प्रभारी में इस मामले में और जानकारी देते हुए कहा कि जांच के दौरान, हमने पाया कि मृतक राम कुमार शर्मा ने सरधना फ्लाईओवर के पास अपनी कार खड़ी की थी. बाद में रविवार को वो बागपत फ्लाईओवर के पास स्थित शराब की दुकान से उन्होंने शराब खरीदी थी. यहां से उनके शराब खरीदने और शराब पीने की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का दावा- '50 सीटों पर सिमट जाएगी BJP', राहुल गांधी का किया समर्थन