GIP मॉल बना सुसाइड प्वाइंट, अब तीसरे फ्लोर से कूदकर 50 वर्षीय महिला ने दी जान
दिन बा दिन नोएडा का बहुचर्चित GIP मॉल सुसाइड प्वाइंट बनता जा रहा है। अब मॉल के तीसरे फ्लोर से कूदकर 50 वर्षीय महिला ने जान दे दी है। पिछले साल 7 जुलाई को 25 वर्षीय युवती ने यहां कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा के सेक्टर- 38 स्थित सबसे चर्चित जीआईपी मॉल हताश लोगोंं के लिए सुसाइड प्वाइंट बनाता जा रहा है। पिछले साल 7 जुलाई को शानिवार का दिन था, जब प्यार में धोखा मिलने के कारण मॉल के तीसरी मंजिल से कूद 25 वर्षीय युवती ने सुसाइड कर लिया है। एक साल बाद आज फिर जीआईपी मॉल में शनिवार देर शाम एक पचास वर्ष की महिला के तीसरे फ्लोर से कूद जाने से हड़कंप मच गया। महिला को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर कर दिया। थाना-39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये तस्वीर है श्रीमती किरण कुंडू की, जिनके शनिवार देर शाम जीआईपी मॉल के तीसरे फ्लोर से कूद जाने से मॉल में अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना फौरन सैक्टर-39 थाना पुलिस को सूचना दी गई। कुछ देर बाद पुलिस मॉल में पहुंच गई। महिला को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर कर दिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है, शानिवार का दिन होने के कारण जीआईपी मॉल में काफी भीड़ थी, तभी 50 साल की किरण कुंडू जीआईपी मॉल के तीसरी मंजिल पर स्थित फूड कोर्ड पहुंची और वहां से छलांग लगा दी। जिसके बाद मॉल में हड़कंप मच गया। महिला को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला की पहचान उसके पर्स से मिले कार्ड से सेक्टर-93 निवासी श्रीमती किरण कुंडू पत्नी श्री असीम कुंडू के रूप में हुई।
थाना 39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आत्महत्या के कारणो की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस मॉल में लगे सीसीटीवी की फुटेज खांगाने में जुटी है, ताकि किरण कुंडू की गतिविधियों को देखा जा सके। पुलिस आत्महत्या के कारणों की भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:
दो महीने के लिए नोएडा में धारा 144 लागू, जानिए-क्यों लिया गया ये फैसला नोएडा: बच्चा चुराकर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ा, खंभे से बांधकर की पिटाई