बांदा: केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए बुंदेलखंड़ के करीब 500 किसान निजी साधनों से गुरुवार को दिल्ली कूच करेंगे. यह जानकारी एक किसान संगठन के पदाधिकारी ने दी.


राशन-पानी, जरूरी चीजों के साथ दिल्ली कूच


बुंदेलखंड किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल शर्मा ने मंगलवार को एजेंसी से कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए नए तीन कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, जालौन, झांसी और ललितपुर जिले से करीब 500 किसान निजी वाहनों से राशन, पानी और जरूरी चीजों के साथ गुरुवार को दिल्ली कूच करेंगे और कृषि कानून वापस होने के बाद ही लौटेंगे.


जबरन थोपा गया कानून


उन्होंने बताया कि दिल्ली कूच की तैयारी पूरी हो चुकी है. सभी जिला इकाइयों को शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन में भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं. शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार को कृषि कानून बनाने से पहले किसान संगठनों से मशविरा करना चाहिए था और ‘‘जबरन थोपा गया कानून’’ किसी भी दशा में स्वीकार नहीं होगा.


ये भी पढ़ें.


गाजियाबाद: यूपी गेट पर डेरा जमाए किसानों के समर्थन में आए उत्तराखंड के किसान, सरकार से की ये मांग