गोरखपुर में हत्थे चढ़ा तस्करों का गिरोह, कब्जे से 500 तोतें बरामद
गोरखपुर में तस्करों के कब्जे से 500 तोते बरामद किये गये हैं। वन विभाग और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में तस्करों को पकड़ा। हालांकि इस दौरान एक तस्कर भागने में सफल रहा
गोरखपुर, एजेंसी। उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ टीम और वन विभाग ने मिलकर शुक्रवार को तोतों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर छह लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 500 से अधिक तोते बरामद किए हैं। गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है। इन सभी को नौशाद क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया। हालांकि इनका एक साथी भागने में सफल रहा। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से एक चार पहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
गोरखपुर के उप वन अधिकारी टी.एन. सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम और एसटीएफ ने छह तोता तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पांच सौ से अधिक तोते बरामद हुए हैं। तस्करी कर लाए गए तोते 200 से 500 रुपए मूल्य में बेचे जाते थे। पकड़े गए तस्करों की पहचान अब्दुल सईद, दिलशाद अहमद, अनीस अहमद, इरशाद अहमद, सलमा और अमजद के रूप में की गई है। एक तस्कर मौके से भागने में सफल रहा।
अधिकारी ने जानकारी देते हुये कहा कि तस्करों के कब्जे से चार पहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। उनके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।