देहरादून। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 51 नए मरीज मिले हैं. इन नए मरीजों के साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 400 हो गई है.
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना के लक्षण ज्यादार प्रवासियों में पाए गए हैं. हरिद्वार जिले में एक सरकारी अस्पताल की नर्स और चार स्थानीय मजदूरों की जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई हैं. बतादें कि प्रदेश में कोरोना के अभी 329 एक्टिव केस है. 64 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
मंगलवार को पिथौरागढ़ और टिहरी में 14-14 मरीज, नैनीताल में 10, हरिद्वार में 5, अल्मोड़ा और देहरादून में 3-3 और उधमसिंह नगर में दो मरीज मिले हैं.
मिजोरम सरकार ने देहरादून में फंसे प्रवासियों को किया रेस्क्यू
मिजोरम की सरकार ने राजधानी देहरादून में फंसे अपने प्रवासियों को रेस्क्यू कर लिया है. इसी सिलसिले में मंगलवार को मिजोरम सराकर की तरफ से बुक बसों के जरिए 56 लोग देहरादून से मिजोरम के लिए रवाना हुए.
मिजोरम वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ने बताया कि देहरादून में सैकड़ों की संख्या में मिजोरम के छात्र पढ़ाई करते हैं, जो लॉकडाउन के दौरान यही फंस गए थे. ऐसे में अब मिजोरम सरकार ने मामले को संज्ञान लेते हुए दो बसों की व्यवस्था की है. अभी फिलहाल 56 लोगों के लिए बस बुक की गई है.