बागेश्वर: बागेश्वर ज़िले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य महकमे की गंभीर लापरवाही सामने आई है. जिले से 52 कोरोना संक्रमित मरीज़ों से अब तक कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग नहीं हो पाई है. ऐसे लोग पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. दोनों महकमें अब ऐसे मरीजों की तलाश में जुटे हुए हैं. एसपी के मुताबिक़, इन ग़ायब कोविड संक्रमितों पर महामारी अधिनियमों के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.


52 संक्रमित गायब हुये


बागेश्वर ज़िले में अबतक कुल जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 154 पहुंच गई है. जिनमें कोविड केयर सेंटर में 52 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करा रहे हैं. इसके अलावा 102 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 52 कोरोना संक्रमित गायब हैं. महकमे ने बताया कि, लापता संक्रमितों की तलाश जारी है. असल में इन सभी लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया था, जिसके बाद इन संक्रमितों से स्वैच्छिक शपथ पत्र भरवाया गया था कि, रिपोर्ट आने तक वह अपने घर में ही आइसोलेशन में रहेंगे.


पुलिस ने दी चेतावनी


रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इनको ढूढ़ने की कोशिश की गई तो अपने पते में नहीं मिले. कई संक्रमितों का तो मोबाइल नंबर भी गलत मिले हैं. वहीं, एसपी ने बताया पुलिस विभाग इन सभी से संपर्क बनाए हुए है. ग्रामीण इलाकों में अगर कोई झूठी गलत जानकारी देकर पुलिस को अपने घरों में परिवार के साथ रहते हुए मिलता है, ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.


ये भी पढ़ें.


UP: तीमारदारों की लापरवाही से कोरोना संक्रमित महिला की मौत, अस्पताल में हुआ जमकर बवाल