लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना महमारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 53 और मरीजों की मौत हो गई. 53 मौतों की वजह से बुधवार को मृतकों की संख्या 2638 तक पहुंच गई है. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में 49,645 मरीजों का इलाज चल रहा है. बीती 16 अगस्त को ऐसे मामलों की संख्या 51,537 थी यानी तीन दिन में लगभग दो हजार संख्या कम हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,67,510 हो गई है.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक 1,15,227 लोग इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. राज्य में मंगलवार को 5620 लोगों कोइलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को 1,07,768 नमूनों की जांच की गई. अब तक कुल 40,75,174 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: