सहारनपुर, एबीपी गंगा। लॉक डाउन के दौरान जहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, वहीं सहारनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत पुलिस ने 54 विदेशी जमातियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। आपको बता दें कि अलग-अलग देशों से आये जमती भारत में टूरिस्ट वीजा पर आए थे, लेकिन भारत मे आने के बाद इन्होंने जमात में हिस्सा लिया। पुलिस ने जमातियों पर पासपोर्ट और वीजा नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।


वहीं जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी 57 जमातियों को क्वारंटीन में रखा गया था। क्वारंटीन में रखे 57 विदेशी जमातियों में से 3 विदेशी जमाती कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है और 54 विदेशी जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गिरफ्तार जमातियों को अस्थाई जेल में रखा गया है, ये विदेशी जमाती जमाती किरकिस्तान, इंडोनेशिया व सूडान के रहने वाले हैं।


गौरतलब है कि कोरोना सहारनपुर रेड जोन में आ गया है। मरीजों की संख्या के लिहाज से यूपी में चौथे नंबर पर है। सहारनपुर में पिछले एक सप्ताह में 50 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। पिछले एक सप्ताह में कोरोना केस बढ़ने से सहारनपुर जिला भी हाई रिस्क जोन में शामिल हो गया है। रविवार तक सहारनपुर में कोरोना के कुल केस 86 हो गए हैं।