लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में 54 हजार से ज्यादा शिक्षकों का तबादला होने जा रहा है. अंतर्जनपदीय आधारित इन तबादलों को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है. बता दें कि लॉकडाउन के चलते तबादलों पर रोक लगी हुई थी. इन तबादलों में महिलाओं, दिव्यांगों और सैनिक परिवारों की महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी.


उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में इस बार पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई गई है. इसके तहत 54120 शिक्षकों के तबादलों को मंजूरी मिली है. इनमें 25814 पुरुष शिक्षक शामिल हैं तो वहीं 28306 महिलाएं शामिल हैं. इनमें बीमारी से ग्रस्त 2186 शिक्षक शामिल हैं. इनमें 2285 दिव्यांग शिक्षक शामिल हैं. इसके अलावा सैन्य सेवाओं से जुड़े 917 लोग शामिल हैं.


ये भी पढ़ेंः


मुरादाबादः बदमाशों ने व्यापारी के उड़ाए 90 हजार, पुलिस को तलाश

पीलीभीत में खुला प्रदेश का पहला टेली न्यट्रीशन सेंटर, डीएम की हो रही है तारीफ