आगरा में कोरोना संक्रमण के 546 नए मामले आए सामने, 5 मरीजों की हुई मौत
आगरा में गुरुवार को कोरोना वायरस के 546 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15602 हो गयी है. वहीं, जनपद में अब तक 11648 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3746 मरीजों का उपचार चल रहा है.
आगरा. आगरा में गुरुवार को कोविड-19 के 546 नए मामले सामने आए हैं. इन मामलों के साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 15,602 हो गयी है. प्रशासन की तरफ से यह जानकारी दी गई. जिलाधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि महामारी से पांच और मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 208 हो गया है. उन्होंने कहा कि जनपद में अब तक 11648 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3746 मरीजों का उपचार चल रहा है. जिलाधिकारी के मुताबिक, अब तक 703548 लोगों के सैंपल जांच के लिये जा चुके हैं.
बुधवार को यूपी में 34,379 नए मामले सामने आए हैं. हालात ये हैं कि राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है. इसी वजह से कई अस्पतालों ने नए मरीजों को भर्ती करने से मना कर दिया है. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस के 34,379 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 16,514 लोग डिस्चार्ज हुए. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,59,810 हैं. अब तक कुल 10,541 लोगों की मृत्यु हुई है. कल प्रदेश में 1,96,889 सैंपल की जांच की गई.
एडीजी ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी से निपटने के दिए निर्देश
अमित मोहन प्रसाद के मुताबकि, यूपी में अब तक 94,70,345 से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ ले चुके हैं. इनमें से 18,14,824 लोग वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी ले चुके हैं. जो भी व्यक्ति 45 साल से ज्यादा उम्र के हैं वे अपना टीकाकरण तुरंत कराएं. एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि जीवन उपयोगी दवाएं जैसे रेमडेसिविर की कालाबाजारी से निपटने के लिए जिला पुलिस और एसटीएफ को निर्देश को दिए गए हैं, गिरफ्तारियां भी की गई हैं. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की सुचारू रूप से अस्पतालों में सप्लाई के लिए टैंकर किसी भी जनपद में आ रहे हैं उनको ग्रीन कॉरिडोर बनाकर संबंधित अस्पताल तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. ऑक्सीजन से भरे हुए टैंकर रेल मार्ग से आएंगे, उनकी सुरक्षा के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली में 24 घंटे में आए कोरोना के 26,169 नए मामले, एक दिन में रिकॉर्ड 306 मरीजों की मौत
पुजारी को नहीं मिला बेड, असदुद्दीन ओवैसी ने की मदद, AIMIM द्वारा संचालित अस्पताल में करवाया भर्ती