उत्तराखंड में कोरोना वायरस के साढ़े 5 हजार से ज्यादा मामले, सोमवार को 168 लोगों की मौत
उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में फिलहाल कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. सोमवार को राज्य में साढ़े 5 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटों में 168 मरीजों की मौत भी हो गई.
![उत्तराखंड में कोरोना वायरस के साढ़े 5 हजार से ज्यादा मामले, सोमवार को 168 लोगों की मौत 5541 new corona positive found in uttarakhand 168 people also died उत्तराखंड में कोरोना वायरस के साढ़े 5 हजार से ज्यादा मामले, सोमवार को 168 लोगों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/a6e2f5f2b89ff048e5e3f42af6eda709_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून. उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5541 नए मरीज सामने आये जबकि 168 अन्य मरीजों की महामारी से मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2,49,814 हो चुकी है.
बुलेटिन में कहा गया है कि ताजा मामलों में सर्वाधिक 1857 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि उधमसिंह नगर में 717, हरिद्वार में 591, नैनीताल में 517 और उत्तरकाशी में 371 नए मरीज सामने आए. इसमें कहा गया है कि ताजा मौतों को मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल 3896 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 74,480 है जबकि 1,66,521 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.
स्वास्थ्यकर्मियों को सरकार देगी प्रोत्साहन राशि
वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के मरीजों के उपचार में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. नैनीताल जिले के हल्द्वानी में कोविड से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्यकर्मी पूरी तन्मयता के साथ कोविड मरीजों के उपचार में जुटे हैं जिन पर हम सभी को गर्व है.
सीएम रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमितों के उपचार में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. उन्होंने कितनी राशि दी जाएगी, इस पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे इन कर्मियों के हौसले में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:
Coronavirus in UP: लॉकडाउन के दौरान यूपी में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले इतने मरीज
Video: बदायूं में मुस्लिम धर्मगुरु के जनाजे में उमड़ा जनसैलाब, कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां, केस दर्ज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)