नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए. नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,238 हो गई है. जिले में अब तक इस बीमारी से 43 लोगों की मौत हो चुकी है.


जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि बृहस्पतिवार को गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 6,238 मामले हो गए हैं.


डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर 86 लोगों को सफल इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 5,363 लोग इलाज के बाद ठीक हो कर घर जा चुके हैं.


कश्यप ने बताया कि जिले के विभिन्न अस्पतालों में 832 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस की वजह से 43 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.


यह भी पढ़ें:



बहुजन समाज प्रेरणा केंद्र पर लगीं मायावती की प्रतिमाएं, मामला सुर्खियों में आया


यूपी में जंगलराज, कानून-व्यवस्था के मामले में सपा-बीजेपी में अंतर नहीं: मायावती