पांचवें चरण के लिए 14 सीटों पर यूपी में 57.33 फीसदी मतदान,दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद
चुनाव आयोग के मुताबिक यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर शाम छह बजे तक कुल 57.33 फीसदी मतदान हुआ। इनमें सबसे ज्यादा 64 फीसदी मतदान धौरहरा और सबसे कम 51.80 फीसदी मतदान गोंडा में हुआ।
![पांचवें चरण के लिए 14 सीटों पर यूपी में 57.33 फीसदी मतदान,दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद 57.33 percent voting for fifth phase in uttar pradesh पांचवें चरण के लिए 14 सीटों पर यूपी में 57.33 फीसदी मतदान,दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/05/06195712/fifthphase-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट के लिए मतदान खत्म हो गया। सुबह सात से शाम छह बजे तक वोट डाले गये। इस दौर में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई।
चुनाव आयोग के मुताबिक यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर शाम छह बजे तक कुल 57.33 फीसदी मतदान हुआ। इनमें सबसे ज्यादा 64 फीसदी मतदान धौरहरा और सबसे कम 51.80 फीसदी मतदान गोंडा में हुआ। पांचवें चरण में सोमवार को धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा में मतदान हुआ। शाम छह बजे तक धौरहरा में 64.00, सीतापुर में 62.66, मोहनलालगंज में 60.65, लखनऊ में 53.94, रायबरेली में 53.68, अमेठी में 53.20, बांदा में 60.00, फतेहपुर में 55.08, कौशांबी में 53.60, बाराबंकी में 63.00, फैजाबाद में 60.40, बहराइच में 56.20, कैसरगंज में 54.87 और गोंडा में 51.80 प्रतिशत मतदान हुआ है।
पांच बजे तक 53.19 फीसद मतदान
14 लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक कुल 53.19 फीसदी मतदान हुआ। इनमें सबसे अधिक 59.48 प्रतिशत मतदान धौरहरा और सबसे कम 48.12 फीसदी मतदान गोंडा में हुआ।
तीन बजे तक धौरहरा में 49.23, सीतापुर में 50.32, मोहनलालगंज में 48.22, लखनऊ में 43.07, रायबरेली में 42.68, अमेठी में 41.92, बांदा में 46.91, फतेहपुर में 42.44, कौशांबी में 40.37, बाराबंकी में 49.64, फैजाबाद में 46.34, बहराइच में 44.50, कैसरगंज में 43.20 और गोंडा में 42.67 फीसद मतदान हुआ।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)