गोंडा: एक्शन में पुलिस, 575 लीटर अवैध शराब जब्त, 45 लोग गिरफ्तार
गोंडा में छापेमारी के दूसरे दिन पुलिस ने 575 लीटर अवैध शराब जब्त की है. इसके अलावा पुलिस ने 45 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.
गोंडा. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी है. गोंडा जिले में भी पुलिस ने लगातार अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. अभियान के तहत पुलिस ने कई जगह छापेमारी की. छापेमारी के दूसरे दिन पुलिस ने 575 लीटर अवैध शराब जब्त की है. इसके अलावा पुलिस ने 45 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.
दो दिनों में 1100 लीटर अवैध शराब बरामद अवैध शराब के खिलाफ अभियान को दो दिन हो गए हैं. आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम सरकारी शराब की दुकानों पर छापेमारी कर नमूने लेने में जुटी हुई है. 2 दिनों की कार्रवाई के दौरान 11 सौ लीटर अवैध शराब को बरामद किया गया है. वहीं, इसका कारोबार करने वाले 87 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. शराब बनाने के उपकरण को बरामद भी कर लिया गया है.
अब तक 252 लोग गिरफ्तार वहीं, यूपी के अलग-अलग हिस्सों में 21 नवंबर से शुरू हुए अभियान के दौरान प्रशासन ने छापेमारी में 14,500 लीटर से ज्यादा अवैध शराब जब्त की है. इसके अलावा 7,316 दुकानों का निरीक्षण कर 8 हजार से ज्यादा सैंपल लिए गए. इसके अलावा प्रशासन ने 1लाख 37 हजार लीटर से ज्यादा लहन नष्ट कर दी है. पुलिस ने 700 से ज्यादा केस दर्ज किए तो वहीं, 252 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: