उत्तर प्रदेश के छह आईएएस अफसरों का तबादला, प्रशासनिक स्तर पर जारी हैं बड़े फेरबदल
यूपी सरकार कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिये प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार इधर से उधर कर रही है. यही नहीं, अपराध और भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिये तेज तर्रार अधिकारियों को लगाया जा रहा है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में फेरबदल करते हुए छह आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि बांदा के जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल को मऊ का जिलाधिकारी बनाया गया है. कौशांबी के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर नई तैनाती दी गई है.
कुटीर, लघु एवं मझोले उद्योग विभाग में विशेष सचिव अमित कुमार सिंह को कौशांबी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव रहे आनंद कुमार सिंह को बांदा में जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है.
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में विशेष सचिव रही नेहा शर्मा को नोएडा का अपर मुख्य अधिशासी अधिकारी बनाया गया है.
शुक्रवार को 13 आईपीएस के ट्रांसफर हुए इससे पहले 11 सितंबर को योगी सरकार ने 8 जिलों के कप्तान सहित 13 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे. इनमें हरदोई, कानपुर देहात, रायबरेली, हमीरपुर, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर समेत आठ जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें.
मेरठ: खूबसूरत पत्नी की चाह में बन गया नकली फौजी, सच सामने आने के बाद ये हुआ...
कोरोना काल में हाईटेक हुए नकलची, मुंह पर मास्क लगाकर बाजू, पैर और हथेली में ही उतार ली पूरी किताब