(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
देहरादूनः ITBP की 6 टीमों ने फतह की हिमालय की 6 हजार फीट से ऊंची चोटियां, सीएम ने बढ़ाया हौसला
आईटीबीपी की 6 टीमों ने हिमालय की चोटियों पर फतह हासिल की है. इसके लिए देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन हुआ है.
देहरादून। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 6 टीमों ने हिमालय की चोटियों पर फतह हासिल की. इस दौरान राजधानी देहरादून के सीमा द्वार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उपस्थित रहे. आपको बता दें कि चोटी की ऊंचाई 6000 मीटर से ऊपर थी. जिसका आइटीबीपी की टीम ने सफलता पूर्वक आरोहण किया. साथ ही आइटीबीपी के उप सेनानी दीपेंद्र मान के नेतृत्व में दो चोटियों पर तिरंगा फहराया गया. जिसकी ऊंचाई 21, 615 फीट है.
वहीं, कार्यक्रम में मौजूद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस उपलब्धि के लिए आईटीबीपी की टीम को बधाई दी. सीएम ने कहा कि कि टीम ने उच्च हिमालय के सीमांत क्षेत्र में जाकर नई चोटियों पर फतह हासिल की है. यह चोटियां हमारे देश की सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्व रखती हैं.
वहीं दूसरी ओर डीआईजी अर्पणा कुमार ने कहा की निरंतर हम अपनी टीमों को ऊंची चोटियों पर भेजते रहते हैं. जिससे युद्ध के दौरान किसी भी तरह कठिनाई का सामना ना करना पड़े. साथ ही टीम की मेहनत से 6 हजार फीट की ऊंचाइयों को सफलतापूर्वक आरोहण किया गया.
ये भी पढ़ेंः
प्रयागराजः दोस्त ने ही मैकेनिक को जलाया था जिंदा, उधार के रुपयों का मामला 'पनीर विलेज' के नाम से मशहूर हो गया है उत्तराखंड का ये गांव, जानिए क्यों पड़ा ये नाम