Chitrakoot News: आपने ज़रुरत के लिए चोरियां तो कई सुनी होंगी, लेकिन चित्रकूट (Chitrakoot) में एक ऐसी चोरी को चोरो ने अंजाम दिया है, जिसमें ज़रुरत नहीं बल्कि शौक और लग्जरी लाइफ जीने के लिए चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया है. 29 जनवरी को राजापुर में एक कॉलेज के प्रबंधक जितेन्द्र द्विवेदी के घर पर 6 चोरों ने घर की रेलिंग काटकर करीब 36 लाख की नगदी और जेवरात को पार कर दिया था, जिसका खुलासा पुलिस ने 72 घंटे के अंदर कर दिया था.


पुलिस ने चोरों सहित पैसों की बरामदगी भी कर ली है जिसमे कुल 25 हज़ार रूपए चोरो ने खर्च कर दिए हैं बाकी की पूरी तरह बरामदगी कर ली गई है।एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि 29 जनवरी की रात में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात और 11 लाख 60 हजार रुपए की नगद चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी. इस पर थाना राजापुर में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तुलसी स्मारक के अन्दर गेस्ट हाउस के पीछे से सभी चोरों को पुलिस ने माल सहित गिरफ्तार किया गया है. 


क्या है पूरा मामला?
एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि ये सभी चोर अपने शौक, महंगे कपडे, लग्जरी लाइफ और शानो-शौकत के लिए चोरियों को अंजाम देते थे, इनके पास से 11 लाख 35 हजार रूपये की नगदी समेत जेवरात और हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं. इसी के साथ सभी चोरों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, जिसमें चोरो ने सिर्फ 25 हज़ार रुपये खर्च कर दिए थे. एसपी ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले सभी चोर प्रबंधक के घर की रैकी कर रहे थे, जैसे ही इन्हे पता चला कि पूरा परिवार कहीं धार्मिक कार्यक्रम से बाहर गया है. इन सभी ने टारगेट करते हुए घर की रेलिंग काटकर घर से इस बड़ी चोरी को अंजाम दिया है. 


एसपी ने बताया कि इसमें 2 चोर नाबालिग है और 4 अन्य युवक हैं. एसपी ने बताया कि चारो चोरों की शुरुआत में मदद करने वाले 2 अन्य लड़कों ने जब चोरी से खुद को शामिल होने से इंकार कर दिया, तो सभी 6 चोरों ने मामले का खुलासा न हो जाए,इसको लेकर दोनों की ह्त्या करने की साज़िश भी रच ली थी, लेकिन पुलिस के जल्द सक्रिय होने से बड़ी चोरी का खुलासा तो हुआ ही साथ ही एक बड़ी घटना को कारित होने से भी रोक लिया है.एसपी ने घटना का अनावरण करने वाली टीम को 25 हज़ार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.


यह भी पढ़ें:-


UP MLC Election Results 2023 Live: यूपी MLC चुनाव में मतगणना जारी, कानपुर में अलग रंग का बैलेट पेपर निकलने पर हंगामा