Prayagraj News: लखनऊ के लेवाना होटल में हुए अग्निकांड (Lucknow Levana Hotel Fire) से सबक लेते हुए अग्निशमन विभाग (Fire Department) सतर्क हो गया है. अग्निकांड की घटना के बाद होटलों और दूसरे प्रमुख स्थानों पर फायर सेफ्टी की व्यवस्था को परखा जा रहा है. इसी कड़ी में संगम नगरी प्रयागराज में लगातार चौथे दिन भी अग्निशमन विभाग ने दूसरे सरकारी महकमों के साथ मिलकर होटलों में चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान के दौरान एक दर्जन होटलों में सुरक्षा मानक पूरा नहीं मिले. आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने पर  अग्निशमन विभाग ने प्रयागराज में आज तकरीबन एक दर्जन होटलों को नोटिस जारी किया.


अग्निशमन विभाग ने आज चौथे दिन भी चलाया चेकिंग अभियान


चार दिनों के अभियान में अब तक साठ से ज्यादा होटलों और गेस्ट हाउसों को नोटिस भेजा जा चुका है. इसके साथ ही अग्निशमन विभाग की टीम होटलों में जाकर आग बुझाने के इंतजामों को परख रही है और स्टाफ को मॉक ड्रिल के जरिए ट्रेनिंग भी दे रही है. पूरी कवायद जिले के चीफ फायर ऑफिसर डॉ राजीव पांडेय की अगुवाई में की जा रही है. टीम ने आज इलाहाबाद हाईकोर्ट के निकट होटलों में चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान में आग बुझाने के उपकरणों को चलवा कर देखा गया. इसके साथ ही होटलों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया.


Mahant Narendra Giri Case: क्या आनंद गिरि को मिलेगी बेल? कल फैसला सुनाएगा इलाहाबाद हाईकोर्ट


60 फीसदी होटलों में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं मिले


प्रयागराज में अब तक तकरीबन 100 होटलों की चेकिंग की गई है. चेकिंग अभियान के दौरान 60 होटलों में सुरक्षा मानकों की स्थिति बहुत ही खराब पाई गई है. सभी होटलों को नोटिस जारी किया गया है. साफ है कि प्रयागराज में साठ फीसदी से ज्यादा होटलों में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. सीएफओ डॉ राजीव पांडेय के मुताबिक चेकिंग अभियान अभी एक हफ्ते तक लगातार जारी रहेगा. पहले चरण में सेफ्टी रूल्स के उल्लंघन पर नोटिस दी जा रही है. नोटिस का जवाब नहीं देने और व्यस्था दुरुस्त नहीं करने पर होटलों और दूसरी इमारतों को सील किया जाएगा. उन्होंने बताया कि होटलों और इमारतों में चेकिंग अभियान सीएम योगी आदित्यनाथ के विशेष निर्देश पर चलाया जा रहा है. 


UP MLA Salary: यूपी में विधायकों को हर महीने मिलती है इतनी सैलरी, सुविधाएं जानकर चौंक जाएंगे आप