देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक दिन में करीब 60 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया. राज्य में आज 4802 नए मामले सामने आए हैं.


34 मरीजों की मौत


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मरीजों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,34,012 हो गई हैं. इसके अलावा, महामारी से पीड़ित 34 अन्य मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,953 हो गयी है.


देहरादून में सबसे ज्यादा मरीज


प्रदेश में सर्वाधिक 1,876 कोविड-19 के मरीज देहरादून में मिले जबकि हरिद्वार में 786, नैनीताल में 818, उधम सिंह नगर में 602, टिहरी में 137, पौड़ी में 217, टिहरी में 185 मरीज सामने आए. प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 24,893 हैं जबकि 1,04,527 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.


सीएम ने की समीक्षा


दूसरी तरफ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोविड-19 के लिए अस्पताल सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कहा कि प्रदेश में महामारी से निपटने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन, दवाइयां और अन्य सुविधाएं मौजूद हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार अपने सारे संसाधनों के साथ पूरी निष्ठा से प्रदेश की जनता की हरसंभव मदद करने और बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सरकार जनता के लिए, जनता के साथ मज़बूती से खड़ी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों के अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन, दवाइयां और अन्य जरूरी उपकरण हैं.


ये भी पढ़ें.


UP: कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई के लिये इस गैस एजेंसी ने कमर कसी, लगातार कर रही है आपूर्ति