गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में जमीनी विवाद के चलते 60 वर्षीय बुजुर्ग की अज्ञात लोगों ने निर्मम हत्या कर दी. बीती रात थाना छपिया क्षेत्र के मछमरवा गांव के रहने वाला बुजुर्ग खेत में सो रहा था. जहां अज्ञात हमलावरों ने नुकीले हथियार को गले में घोंपकर उसको मार डाला. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधर पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी.
मृतक के परिजन का बयान
मृतक के परिजन का कहना है कि मेरे बड़े पिताजी घर से दूर सड़क के पास खेत में पड़े छप्पर में सो रहे थे और बड़ी मम्मी जब वहां गईं, तो उनके गले से खून निकल रहा था. उनका कहना है कि किसी सूजे जैसे नुकीले हथियार से गले में छेंद करके मेरे बड़े पिताजी की हत्या की गई. उन्होंने कहा कि उनका किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था. बस केवल एक जमीनी रंजिश चल रही थी.
पुलिस का बयान
वही पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी मनकापुर राम भवन यादव का कहना है कि थाना छपिया क्षेत्र के मछमरवा गांव में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर में बताया गया है मृतक के गले में कई छेद हैं और ओंठ पर भी चोट के निशान हैं. अग्रिम वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें:
UP: नोएडा में महज 5 घंटे में तीन मुठभेड़, 25 हजार के इनामी सहित पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार