Firozabad Mandir News: फिरोजाबाद जनपद के थाना रसूलपुर इलाके के गली नंबर 8 में बजरंग दल की मांग पर आज खोला गया. यह मंदिर लगभग 50 से 60 साल पुराना बताया जा रहा है. बजरंग दल की मांग पर फिरोजाबाद जिला प्रशासन और थाना रसूलपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंदिर का ताला खुलवाया. यह मंदिर लगभग 60 साल पुराना है. इस मंदिर को तोताराम नाम के शख्स के परिवार ने बनवाया था. उनकी जमीन पर ही यह मंदिर बना हुआ है, जमीन का एक हिस्सा उनके परिजन बेचकर यहां से चले गए, तब से यह मंदिर बंद पड़ा है.
फिरोजाबाद सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, मंदिर खुलवाने पहुंचे प्रशासन को घनी आबादी के बीच जाना पड़ा लेकिन मुस्लिम आबादी होने के बावजूद इस मंदिर को खुलवाने में कोई कहीं परेशानी नहीं हुई, बल्कि वहां रह रहे मुस्लिम अल्पसंख्यकों ने मंदिर खुलवाने में सहयोग किया. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि, मंदिर में हनुमान जी की एक पुरानी प्रतिमा मिली है, जो की खंडित है बाकी मंदिर व्यवस्थित है. मंदिर की सफाई का काम चालू कराया गया है. मंदिर की देखभाल के लिए टीमें लगाई जाएगी. साथ ही मंदिर में सुचारू रूप से पूजा अर्चना हो, इसके लिए व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई हैं.
आसपास रह रहे हैं महज चार-पांच हिंदू परिवार
रसूलपुर की गली नंबर 8 में जिस जगह मंदिर मिला है वहां हिंदू आबादी अल्पसंख्यक है प्रशासन के मुताबिक इस इस गली में आठ परिवार हिंदुओं के रह रहे हैं. मंदिर खोले जाने के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे. मंदिर खोले जाने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं समय स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 60 साल से मंदिर बंद था, अब मंदिर खुल गया है इसकी पूजा अर्चना लगातार की जाएगी.
संवत 2020 में स्वामी तोता दास के बच्चों ने कराया था निर्माण
मंदिर में लगी पट्टिका इस बात की गवाही दे रही है कि इस मंदिर का निर्माण स्वामित्व तोता दास के लड़कों ने कराया था. यह मंदिर पट्टिका के अनुसार संवत 2020 में बनवाया गया था. कमाल की बात यह है कि जब देश में धर्म और जातियां हावी हो रही हैं उसे वक्त यह मंदिर जाति से जाटव यानी दलित स्वामी तोता दास के लड़कों ने बनवाया था. इस मंदिर में भगवान शिव और हनुमान की पूजा की जा रही थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक लगभग 32 साल से बंद है.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: यूपी में पुलिस ने दबाव बनाकर दुष्कर्म के आरोपी से करा दी पीड़िता की शादी! अब दर्ज हुई FIR