Dengue Cases: शहर-शहर गांव-गांव डेंगू का कहर, श्रावस्ती में 61 मामलों से मचा हाहाकार, क्या बोले डॉक्टर?
Shravasti News: उत्तर प्रदेश में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है. अब छोटे जिले भी डेंगू की चपेट में आ रहे हैं. श्रावस्ती में डेंगू मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने से हड़कंप मच गया है.
Shravasti Dengue Cases: उत्तर प्रदेश में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब छोटे जिलों को भी डेंगू चपेट में लेने लगा है. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बता रही है कि डेंगू से हाहाकार मचा हुआ है. श्रावस्ती में भी डेंगू पीड़ितों की संख्या अचानक बढ़ गई. अब तक 61 मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एपी सिंह ने बताया कि डेंगू के 61 मरीज पाए गए हैं. अस्पताल में वायरल फीवर के मरीज आ रहे हैं. मरीजों की भीड़ आने के कारण अस्पताल में जगह नहीं बची है. बेड फुल होने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था से मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
छोटे जिलों भी डेंगू का प्रकोप
डेंगू के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों के बीच जागरूकरता फैलाई जा रही है. जगह-जगह फॉगिंग भी कराई जा रही है. डॉक्टर एपी सिंह के मुताबिक जलभराव और गंदगी डेंगू फैलने की मुख्य वजह है. डेंगू का लार्वा को पनपने देने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग जगह-जगह सफाई और फॉगिंग करवाने में जुटा है.
अस्पतालों में मरीजों की भीड़
उन्होंने बताया कि जनपद में डेंगू के 61 पॉजीटिव मरीज हैं. जगह-जगह लोग बुखार की शिकायत कर रहे हैं. कई लोगों की हालत नाजुक भी बताई जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से स्वास्थ्य विभाग के प्रयास को सफल बनाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि डेंगू ठहरे हुए साफ पानी में पनपता है. इसलिए घर और आसपास साफ सफाई का ध्यान रखें. रात को सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करना नहीं भूलें. बुखार को हल्के में मत लें. डॉक्टर से संपर्क कर जांच करवाएं.
Prayagraj News: प्रयागराज के राजापुर में देर रात लाखों की चोरी, कीमती सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ