उत्तराखंड: 24 घंटे में कोरोना के 600 से ज्यादा नए मामले, अब तक 1273 मरीजों की मौत
देहरादून में सबसे ज्यादा 239 नए कोरोना संक्रमिल मिले हैं. इसके अलावा अल्मोड़ा में 39, बागेश्वर 13, चमोली 40, चम्पावत 07, हरिद्वार 48, नैनीताल 93, पौड़ी 34, पिथौरागढ़ 33, रुद्रप्रयाग 13, टिहरी 20, ऊधम सिंह नगर 21 और उत्तरकाशी में 18 मरीज मिले हैं.
देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. राज्य में रोजाना कोरोना के सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं. उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 618 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76,893 हो गई है. इसके अलावा कोरोना संक्रमण से 69,831 मरीज ठीक भी हुए हैं. राज्य में अब एक्टिव केस 4,994 रह गए हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण उत्तराखंड में अब तक 1273 मरीजों की मौत भी हुई है.
कहां कितने मामले देहरादून में सबसे ज्यादा 239 नए कोरोना संक्रमिल मिले हैं. इसके अलावा अल्मोड़ा में 39, बागेश्वर 13, चमोली 40, चम्पावत 07, हरिद्वार 48, नैनीताल 93, पौड़ी 34, पिथौरागढ़ 33, रुद्रप्रयाग 13, टिहरी 20, ऊधम सिंह नगर 21 और उत्तरकाशी में 18 मरीज मिले हैं.
देहरादून में 22 हजार के पार संक्रमितों की संख्या सिर्फ देहरादून में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 हजार के पार पहुंच गई है. देहरादून में बढ़ते कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन तमाम कोशिशें कर रहा है.
बाहर से आने वाले लोगों की हो रही जांच देहरादून के सभी बॉर्डरों पर बाहरी राज्य से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही जिले में अलग-अलग दिनों में साप्ताहिक बंदी भी सख्ती के साथ लागू की गई है.
ये भी पढ़ें: