लखनऊ. देशभर में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते दिख रहे हैं. ऐसे हालात में बाजार में ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी भी काफी बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के प्रकोप के बीच जीवन रक्षक दवाओं और ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी के विभिन्न मामलों में अब तक 62 लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में इंजेक्शन और सिलिंडर बरामद किए गए हैं.
कालाबाजारी पर प्रशासन की सख्ती
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को यहां बताया "शासन के निर्देशानुसार जीवन रक्षक औषधियों और ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी करने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अब तक 62 ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 987 जीवन रक्षक इंजेक्शन, 385 ऑक्सीजन सिलिंडर और 11 लाख 39 हजार 440 रुपये नकद बरामद किए गए हैं."
उन्होंने बताया कि पुलिस कालाबाजारी पर लगातार नजर रख रही है तथा औषधियों और सिलिंडर को ऊंचे दाम पर बेचने की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर बनाए गए हैं. कुमार ने बताया कि इसके अलावा निजी एंबुलेंस तथा शव वाहनों के लिए बढ़ा हुआ किराया लेने की सूचना भी मिल रही है जिस पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं.
गैंगस्टर अधिनियम के तहत हो रही कार्रवाई
गौरतलब है कि प्रदेश में कोविड-19 महामारी के विकराल रूप लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीवन रक्षक दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखे जाने का जिक्र करते हुए कुमार ने कहा, "इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी जो गलत प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है, ऐसे लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है और यह प्रयास किया जा रहा है कि भ्रामक सूचनाएं देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए." उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस कृत संकल्प है और पुलिस के अधिकारी और जवान विभिन्न ड्यूटी कर रहे हैं. कुमार ने कहा कि इसके अलावा रात के कोरोना कर्फ्यू और सप्ताहांत में लगने वाले लॉकडाउन को भी पुलिस की ओर से सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली में 24 घंटे में आए कोरोना के 24 हजार 149 नए मामले, 381 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के पूर्व पुलिस प्रमुख परमबीर सिंह के खिलाफ जांच का आदेश दिया, ये है मामला