देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 620 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा यहां 9 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 620 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84,689 हो गयी है. ताजा मामलों में से सर्वाधिक 194 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 127, अल्मोड़ा में 48 और हरिद्वार में 36 मामले सामने आये.


अब तक 1384 लोगों की मौत
बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को राज्य में इस महामारी से 9 और मरीजों की मौत हो गई. इस तरह से मृतकों की संख्या बढ़कर 1384 हो गई है. इसके अलावा गुरुवार को 676 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हो गए. कोरोना से अब तक 76,223 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6062 हैं. कोविड-19 के 1020 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं.


फिल्म एशोसिएशन के अध्यक्ष का कोरोना से निधन
बता दें कि गुरुवार को उत्तराखंड फिल्म एशोसिएशन के अध्यक्ष एसपीएस नेगी का कोरोना से निधन हो गया. वह 62 वर्ष के थे. नेगी को एनडी तिवारी सरकार में गठित फिल्म विकास परिषद में सदस्य बनाया गया था. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एसपीएस नेगी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताया. सीएम रावत ने कहा कि उत्तराखंड फिल्म एशोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में राज्य में फिल्मांकन के विकास में उनका सराहनीय योगदान रहा.


ये भी पढ़ें:



कुछ ही महीनों में आएगी कोरोना वैक्सीन, 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने की तैयारी पूरी : अश्विनी चौबे


जेल में रहते हुए आजम खान ने लगाई मुकदमों की सेंचुरी, दर्ज हुए 11 नए मामले