देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बृहस्पतिवार को कोरोना के 630 नए केस सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक राजधानी देहरादून से 224 हैं. इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 82, हरिद्वार में 73, नैनीताल 61, पौड़ी में 43, उत्तरकाशी में 32, चमोली में 28, पिथौरागढ़ में 27, टिहरी में 25, बागेश्वर में 19, रुद्रप्रयाग में 7 और चंपावत से 9 केस सामने आए हैं.


688 मरीजों की हो चुकी है मौत
कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 52959 तक पहुंच गया है. हालांकि, इनमें से 43631 संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में 8367 केस एक्टिव हैं, जबकि 688 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.


उत्तराखंड पहुंच रहे हैं पर्यटक
बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना संकट काल के करीब सात महीने बाद यहां आने वाले पर्यटकों को राहत दी गई है. यही वजह है कि उत्तराखंड के तमाम पर्यटक स्थलों पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. मसूरी, धनोल्टी, चकराता या फिर नैनीताल राज्य के तमाम पर्यटन स्थलों पर अब बाहर से आने वाले पर्यटकों का तांता लगना शुरू हो गया है.


लागू किए गए हैं नियम
पुलिस का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से राहत दी गई है. पर्यटकों के लिए कोविड-19 के नियम भी बनाए गए हैं. पर्यटकों के लिए को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क लगाना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना जैसे तमाम नियम लागू किए गए हैं.



यह भी पढ़ें:



अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए अबतक मिले लगभग 1 अरब रुपये, इतने क्विंटल चांदी भी मिली दान


रेप के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को SC से बड़ा झटका, नहीं मिलेगी पीड़िता के बयान की कॉपी