लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश से कई जिले अभी भी बाढ़ ग्रस्त हैं. 16 जनपदों के 653 गांव बाढ़ प्रभावित हैं. प्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक 373 बाढ़ शरणालयों की स्थापना की गई है. जिनमें वर्तमान में दो जनपदों के 21 बढ़ा शरणालयों में लगभग 1276 व्यक्ति रह रहे हैं. दूसरी तरफ मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार यूपी में बारिश के आसार नहीं हैं. कुछ क्षेत्रों में बूंदा-बांदी हो सकती है.
784 बाढ़ चौकियां
गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में बाढ़ से प्रभावित परिवारों को 2029 खाद्यान्न किट का वितरण किया गया है. अभी तक कुल 1,79,649 खाद्यान्न किट का वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित जनपदों में 410 नावों का संचालन किया जा रहा है. प्रदेश में 784 बाढ़ चौकियों की भी स्थापना की गई है. कुल 500 पशु शिविर संचालित किए गए हैं जिसमें लगभग 7,34,000 पशुओं का टीकाकरण किया गया है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि राहत और बचाव के लिये 465 नौकाओं को मुस्तैद रखा गया है. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पीएसी की 29 टीमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये अलर्ट पर हैं.
यूपी के राहत आयुक्त संजय गोयलने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी बांधों की निगरानी और जरूरत पड़ने पर उनकी मरम्मत करने के लिये निर्देश दिये हैं.
उत्तर प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. हालांकि कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है. उत्तर प्रदेश में कई नदियां अब भी उफान पर हैं. लगभग 16 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.
ये भी पढ़ें.
ABP गंगा की खबर का असर, हीर खान के पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम उल हक से रिश्तों की होगी जांच
बिकरू कांड में शामिल 50 हजार का इनामी रामू बाजपेयी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद