प्रयागराज, मोहम्मद मोइन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को संगम नगरी प्रयागराज के परेड ग्राउंड में आयोजित वृक्ष महाकुंभ में शिरकत की। वृक्ष महाकुंभ में आठ घंटे में 66 हजार निशुल्क पौधे वितरण का नया गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड भी बना। गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के टीम लीडर स्वप्निल दामरेकर ने सीएम योगी को प्रमाण पत्र सौंपा। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, वन मंत्री दारा सिंह चौहान के साथ ही प्रयागराज और कौशाम्बी के भाजपा सांसद और कई विधायक गण भी मौजूद रहे।
परेड ग्राउंड में सुबह आठ बजे से निशुल्क पौध वितरण की शुरुआत हुई थी। जिसमें तीस हजार पौधों के वितरण के साथ ही इसी साल महाराष्ट्र में बना पौध वितरण का रिकार्ड भी टूट गया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के लिए आज दिन बेहद खास है, क्योंकि प्रदेश में चार-चार वर्ल्ड रिकार्ड बने हैं। सीएम योगी ने कहा कि पहला वर्ल्ड रिकार्ड नौ बजे तक प्रदेश में पांच करोड़ पौधों के रोपण का बना है, तो वहीं दूसरा रिकार्ड कासगंज में गवर्नर की मौजूदगी में एक लाख एक हजार पौधे लगाये जाने का बना है। जबकि तीसरा वर्ल्ड रिकार्ड प्रयागराज में 66 हजार निशुल्क पौधों के वितरण का बना है जो कि गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गया है।
सीएम योगी ने कहा है कि चौथा रिकार्ड कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के बराबर प्रदेश में पौधरोपण का बनेगा। उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रयागराज में दिव्य और भव्य कुम्भ का सफल आयोजन हुआ। जिसमें तीन तीन वर्ल्ड रिकार्ड बने थे। यही वजह है कि सर्वाधिक पौध वितरण के लिए वृक्ष महाकुंभ के आयोजन के लिए प्रयागराज को चुना गया। इस मौके पर सीएम योगी ने सौ वर्ष पुराने पेड़ों को हेरिटेज घोषित करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा है कि ऐसे पेड़ों को काटना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा है कि प्रयागराज किले के अंदर हजारों वर्ष पुराना अक्षयवट मौजूद है,। इसके साथ ही बाराबंकी में पांच हजार साल पुराना कल्पवृक्ष भी है। उन्होंने लोगों से देशी आम के पेड़ों को भी काटने की सलाह दी है। सीएम योगी ने इस मौके पर अगले वर्ष प्रदेश में 25 करोड़ पौधे लगाने का भी वन विभाग के अधिकारियों को लक्ष्य दिया है।
सीएम ने कहा है कि वन है तो जल है और जल है तो कल है, इसलिए पौध रोपण बेहद जरुरी है। सीएम योगी ने लोगों से पीपल, बरगद, पाकड़, देशी आम, सहजन के पौधे लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि वृक्ष महाकुम्भ हमें एक नया संदेश देता है। उन्होंने लोगों से अपने पूर्वजों, प्रियजनों, देश के महापुरुषों और सेना के शहीदों, स्वतन्त्रता सेनानियों के नाम पर
नक्षत्र वाटिका लगाने की अपील की है। उन्होंने शाम पांच बजते ही मंच से प्रदेश में 22 करोड़ पौध रोपण का लक्ष्य पूरे होने की घोषणा की। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सरकार ने 22 करोड़ पौधे लगाने का काम किया है। अब इन पौधों को बचाने की महती जिम्मेदारी आम लोगों की हैं।