ओम प्रकाश राजभर के बयान से बिगड़ेगा 69,000 भर्ती मामले में योगी सरकार का खेल?
69,000 भर्ती मामले में अभ्यर्थियों ने गुरुवार को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के आवास का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया.
69,000 Vacancy News: 69,000 भर्ती मामले में अभ्यर्थियों ने गुरुवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के आवास का घेराव किया. इस दौरान उनके एक बयान से योगी सरकार का खेल बिगड़ सकता है.
राजभर ने दावा किया कि इस आंदोलन को समाजवादी पार्टी के लोग हवा दे रहे हैं. सुभासपा नेता ने कहा कि शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के प्रदर्शन का नेतृत्व सपा कर रही है. हम इनकी बात सुनेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे.मंत्री ने कहा कि सीएम से 69,000 भर्ती में आंदोलित आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों में से 5 लोगों के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात कराएंगे. मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर के यह मुद्दा उठाएंगे.
'ये हमारे लोग हैं...'
राजभर ने कहा कि ये हमारे लोग हैं. गरीब कमजोर वर्ग के बच्चे हैं. इन पर हाईकोर्ट का फैसला आ गया है जो बच्चों के हक में है. सीएम योगी ने भी कहा है कि हाईकोर्ट के फैसले को मानेंगे. मैंने सीएम से इस संदर्भ में चर्चा की है. मैंने कहा कि हाईकोर्ट का फैसला आ गया है तो नियुक्ति हो जाए. इस पर सीएम ने मुझसे कहा कि मैंने इस संदर्भ में निर्देश दे दिए हैं. राजभर ने दावा किया कि मैंने देखा है कि लाल टोपी लगाए लोग इस आंदोलन में दिखे. राजनीतिक दल के साथ जाकर तो आप अपने लक्ष्य को नहीं पा सकते.
वहीं ओपी राजभर के सपा वाले बयान से अभ्यर्थी नाखुश दिखे. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए अभ्यर्थियों ने कहा कि मंत्री गलत कह रहे हैं. यहां कोई सपा का आदमी नहीं है. कुछ लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं लेकिन हमारा आंदोलन राजनीतिक नहीं है. एक अभ्यर्थी ने कहा कि मंत्री गलत बात कर रहे हैं.
इससे पहले अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल, यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी के आवास का घेराव किया.
'जात देखकर मारी गोली..' अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर में पुलिस एनकाउंटर को बताया नकली