Ghaziabad News: गाजियाबाद में Punjab National Bank के लॉकर से 70 लाख का सोना चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Ghaziabad News: गाजियाबाद सिहानी गेट थाना इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर से 65-70 लाख रुपये का सोना चोरी होने से हड़कंप मच गया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Ghaziabad News: गाजियाबाद सिहानी गेट (Sihani Gate) थाना इलाके के नेहरू नगर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ने यहां पर अपने लॉकर से लाखों का सोना चोरी होने का आरोप लाया. महिला ने लॉकर से 65 से 70 लाख से अधिक का गोल्ड चोरी होने होने की शिकायत दर्ज कराई है जिसकी वजह से यहां पर हड़कंप मच गया है. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
लॉकर से गायब हुआ लाखों का सोना
खबर के मुताबिक यहां के सिहानी गेट थाने इलाके के रहने वाली प्रियंका गुप्ता ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई हैं जिसके बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. महिला ने शिकायत में बताया है कि उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के अपने लॉकर से आखिरी बार करीब 2019 में लेनदेन किया था. उसके बाद कोरोना की वजह से उन्होंने अपने लॉकर से कोई लेनदेन नहीं किया. गुरुवार को जब वो अपने बैंक पहुंची और लॉकर खोला तो उनका सोना लॉकर में नहीं था.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
महिला ने इसकी सूचना पहले बैंक मैनेजर को दी फिर मामले में सिहानी गेट थाने में इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई हैं. पुलिस ने शिकायत पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं. पुलिस को उम्मीद है जल्द ही वो इस पूरे मामले का खुलासा कर देगी.