Honey Trap With Doctor: 70 साल के डॉक्टर ने निकाला शादी का विज्ञापन, हनी ट्रैप में फंसकर गंवाए 1.80 करोड़ रुपये
लखनऊ के अलीगंज में रहने वाले 70 साल के हार्ट स्पेशलिस्ट हनी ट्रैप का शिकार हो गए. इस घटना में उनसे 1.80 करोड़ रुपये की ठगी हुई.
Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में साइबर ठगी की अब तक की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. जालसाजों ने अलीगंज में रहने वाले 70 साल के हार्ट स्पेशलिस्ट को हनी ट्रैप में फंसाकर 1.80 करोड़ों रुपये ठग लिए. दरअसल, हार्ट स्पेशलिस्ट ने अखबार में अपनी शादी का विज्ञापन दिया था. विज्ञापन के माध्यम से ठगों ने उनसे संपर्क किया. पहले एक महिला ने खुद को अमेरिका निवासी मरीन इंजीनियर बताते हुए हार्ट स्पेशलिस्ट से नजदीकियां बढ़ाई. इसके बाद मुंबई में सोना भेजने के नाम पर रुपये ऐंठने का सिलसिला शुरू कर दिया. इसकी शिकायत पीड़ित डॉक्टर ने साइबर क्राइम थाना में की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कैसे हुई ठगी
घटना की जानकारी के अनुसार पीड़ित डॉक्टर मुरादाबाद के एक बड़े अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के तौर पर तैनात हैं. करीब 3 साल पहले उनकी पत्नी का देहांत हो गया था. वह अकेले रहते थे इसलिए दूसरी शादी करने की सोची और अखबार में विज्ञापन भी दे दिया. उनके पास कई महिलाओं के रिश्ते आए जिसमें से एक कृशा शर्मा नाम की महिला भी थी. कृशा शर्मा ने डॉक्टर के मोबाइल नंबर पर संपर्क करके खुद को अमेरिका के फ्लोरिडा निवासी बताया.
उसने कहा कि वह मूल रूप से गुजरात की है और ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उसके पिता का देहांत हो चुका है. घर पर मां और बड़ी बहन है. कृशा ने बताया कि वह मरीन इंजीनियर है और अमेरिका की एक शिपिंग कंपनी में बड़े कार्गो शिप पर तैनात हैं. उसने डॉक्टर से व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू कर दी. 2 मार्च को कृशा शर्मा ने पहली बार डॉक्टर को कॉल किया था. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया.
महिला को डॉक्टर को बुलाया अमेरिका
बातचीत के दौरान ही कृशा ने डॉक्टर को अमेरिका बुलाया. हालांकि, डॉक्टर ने देश छोड़कर जाने की बात से मना कर दिया. कृशा ने कहा कि वह अपनी नौकरी छोड़ कर बिजनेस करने की तैयारी कर रही है. इस सिलसिले में वह जल्द मुंबई आएगी. उसने कहा कि मुंबई से लखनऊ आकर डॉक्टर से मुलाकात करेगी.
बातचीत के दौरान ही कृशा ने कहा कि उसने साउथ अफ्रीका से 7 लाख यूएस डॉलर का सोना खरीदा है. साउथ अफ्रीका मैं सोमालियन डाकू का डर है इसलिए वह रॉयल सिक्योरिटी कोरियर कंपनी से सोना मुंबई भेज रही है. उसने कहा कि सोना अपने पास सुरक्षित रख लें. इसके बाद गैंग के दूसरे सदस्यों का काम शुरू हुआ. किसी ने कस्टम ऑफिसर बन के तो किसी ने कूरियर कंपनी और पुलिस वाला बन के डॉक्टर से अलग-अलग खातों में रुपया जमा कराना शुरू किया. धीरे-धीरे करके डॉक्टर ने ठगों के बताए खातों में 1.80 करोड़ रुपए जमा करा दिए.
डॉक्टर ने की साइबर क्राइम थाने में शिकायत
डॉक्टर को जब ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने और रुपया जमा कराने से मना कर दिया. डॉक्टर ने कृशा के नंबर पर कॉल की तो वो बंद निकला. तमाम अन्य नंबर भी स्विच ऑफ बताने लगे. डॉक्टर ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर इंस्पेक्टर मो. मुस्लिम खान ने बताया कि हमने मामले दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
Ram Mandir News: राम मंदिर में एक साथ बैठ सकेंगे 25 हजार भक्त, श्रद्धालुओं के लिए बनेंगे 13 दरवाजे