नोएडा: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है. गौतमबुद्ध नगर जिले में रविवार सुबह कोरोना वायरस संक्रमण के 73 नए मामले सामने आए हैं. जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि रविवार सुबह संक्रमण के 73 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,486 हो गई है.


डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि 5,570 लोग इलाज के बाद बाद ठीक हो गए हैं जबकि 873 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से जिले में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है.



गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला प्रबंधक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. ये दोनों अधिकारी पिछले शुक्रवार को भाजपा के स्थानीय सांसद संघमित्रा मौर्य और जिले के सभी विधायकों के साथ बैठक में शामिल हुए थे.


यह भी पढ़ें:



लखनऊ के KGMU में खुला उत्तर प्रदेश का पहला प्लाज़्मा बैंक, कोरोना से लड़ाई में होगा मददगार


यूपी BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना से मुक्त, निगेटिव आई रिपोर्ट