लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित 73 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में इस दौरान संक्रमण के 5,124 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस से 73 और मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,059 हो गई है.


क्या कहते हैं आंकड़े
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 18 मरीजों की मौत कानपुर में हुई है. इसके अलावा लखनऊ में 12, गोरखपुर में सात, प्रयागराज में चार, वाराणसी और सिद्धार्थ नगर में तीन-तीन, बरेली, मुरादाबाद, झांसी, बस्ती, मैनपुरी और रायबरेली में दो-दो. बांदा, कौशांबी, फर्रुखाबाद, मऊ, बिजनौर, प्रतापगढ़, सीतापुर, संत कबीर नगर, पीलीभीत, गोंडा, अयोध्या, आजमगढ़, बाराबंकी तथा सहारनपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है.


कानपुर में हुईं सबसे ज्यादा मौतें
राज्य में इस महामारी से सबसे ज्यादा 385 लोगों की मौत कानपुर में हुई है. इसके अलावा लखनऊ में 303, वाराणसी में 150, प्रयागराज में 134, मेरठ में 128, गोरखपुर में 112. आगरा और बरेली में 106-106 मरीजों की मौत हुई है. 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमित 5,124 नए मरीजों का भी पता लगा है. इनमें सबसे ज्यादा 500 मरीज लखनऊ में मिले हैं. इसके अलावा प्रयागराज में 320, कानपुर नगर में 286, गोरखपुर में 202, अयोध्या में 146 और मुरादाबाद में 140 नए मरीजों का पता लगा है.



45 लाख से ज्यादा नमूनों की हो चुकी है जांच
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 4,647 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में इस वक्त 49,575 मरीजों का इलाज चल रहा है. इस बीच, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत 73.33 है. उन्होंने बताया कि सोमवार को राज्य में एक लाख 21 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई. प्रदेश में अब तक 45 लाख से ज्यादा नमूने जांचे जा चुके हैं.


यह भी पढ़ें:



मेरठ: एक घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा बच्चा, चीखने-चिल्लाने पर भी किसी ने नहीं सुनी आवाज, फिर ये हुआ


कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी ने दिए निर्देश, बोले- पूरी क्षमता से हो जांच