Coronavirus Updates: 75 लाख टेस्ट करने वाला यूपी पहला राज्य बना, एक करोड़ टेस्टिंग का लक्ष्य
यूपी में कोरोना संक्रमण को थामने के लिये राज्य सरकार लगातार टेस्टिंग बढ़ा रही है. प्रदेश में सबसे ज्यादा 75 लाख कोरोना टेस्ट कराये जा चुके हैं. यूपी देश का इतनी बड़ी तादात में टेस्ट कराने वाला पहला राज्य बन गया है.
![Coronavirus Updates: 75 लाख टेस्ट करने वाला यूपी पहला राज्य बना, एक करोड़ टेस्टिंग का लक्ष्य 75 Lakh corona test done in Uttar pradesh Coronavirus Updates: 75 लाख टेस्ट करने वाला यूपी पहला राज्य बना, एक करोड़ टेस्टिंग का लक्ष्य](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/13221408/upcorona13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले प्रति दिन रिकॉर्ड संख्या में आ रहे हैं. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महामारी पर लगाम कसने के लिये अधिकारियों को लगातार टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दे रहे हैं. इस बीच यूपी 75 लाख टेस्ट करने वाला पहला राज्य बन गया है. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने रविवार को जानकारी देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि टेस्टिंग की संख्या को एक करोड़ तक ले जाना है.
उत्तर प्रदेश 75 लाख टेस्ट करने वाला पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि टेस्टिंग की संख्या को 1 करोड़ तक ले जाना है। 30 सितंबर से पहले यूपी 1 करोड़ टेस्ट करने वाला पहला राज्य होगा। अब प्रतिदिन 2 लाख टेस्ट करने की तैयारी है : यूपी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी pic.twitter.com/34EfLHXYUv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2020
एक करोड़ टेस्टिंग का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि 30 सितंबर से पहले यूपी एक करोड़ टेस्ट करने वाला पहला राज्य होगा. अब प्रतिदिन 2 लाख टेस्ट करने की तैयारी है. आपको बता दें कि राज्य में बीते तीन दिनों में हर रोज 700 से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं.
अबतक 4,429 की मौत
इस बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6239 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक्टिव मामलों की कुल संख्या 68,122 है. जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 2,39,485 हो गई है. संक्रमित लोगों में से 4,429 लोगों की अभी तक मृत्यु हुई है. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने ये जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 68,122 है, जिनमें से 36,329 लोग होम आइसोलेशन में हैं. अब तक 1,53,543 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 1,17,214 का होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है.
ये भी पढ़ें.
मेरठ में मास्क के बिना नहीं कर सकेंगे सफर, लग सकता है जुर्माना, हर मूवमेंट पर है पुलिस की नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)