देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डेंगू का कहर जारी है, तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग में बैठकों का दौर भी। देहरादून में अब तक डेंगू 73 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। राजधानी के सरकारी अस्पतालों में अलग से डेंगू वॉर्ड बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहा है। साथ ही, नगर निगम हर स्थान पर फॉगिंग कर रहा है। फिर भी डेंगू पर फिलहाल रोकथाम लगती नहीं दिख रही है और इसके मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ने जा रहे हैं।
उत्तराखड़ में मानसून की दस्तक के बाद से डेंगू ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है, जो की स्वास्थ्य विभाग के लिए सिरदर्द बन गया है। हालांकि, डेंगू को लेकर विभाग में बैठकों का दौर भी लगातार जारी है। देहरादून में अब तक 73 लोग डेंगू से प्रभावित हैं और कई अन्य लोगों मे भी डेंगू की पुष्टि हुई है।
देहरादून के सीएमओ एसके गुप्ता का कहना है कि अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही, प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को भी पहले ही अलर्ट पर रखा गया था, लेकिन 73 लोगों में डेंगू की पुष्टि होना एक बड़ा सवालिया निशान स्वास्थ्य विभाग पर लगा रहा है।
हालांकि, सावस्थ विभाग की मानें तो उनके द्वारा लगातार घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों की भी जांच भी की जा रही है। साथ ही, नगर प्रशासन भी लगातार फॉगिंग के जरिये डेंगू के लार्वा को खत्म करने की कोशिश कर रहा है। इन सब प्रयासों के वाबजूद भी डेंगू के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ ही रहे हैं, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है।