Republic Day 2024 India: भारत 26 जनवरी को 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. हर साल देश के राज्यों की झांकियां कर्तव्य पथ पर देखने को मिलती हैं. गणतंत्र दिवस की परेड का अलग ही नजारा होता है. थल सेना, नौसेना और वायु सेना की टुकड़ियां कर्तव्यपथ पर मार्च करने के लिए तैयार हैं. 75वां गणतंत्र दिवस परेड विकसित भारत, नारी शक्ति और आत्मनिर्भरता पर केंद्रित होगा. गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार तीनों सेनाओं की महिला टुकड़ी भी दमखम दिखाने को तैयार है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी राममय नजर आएगी. 


26 जनवरी की परेड में यूपी की झांकी होगी आकर्षण का केंद्र


इस साल गणतंत्र दिवस परेड की झांकियों में अयोध्या की विरासत देखने को मिलेगी. रामलला को दर्शानेवाली मूर्तियां झांकियों के आकर्षण का केंद्र होंगी. उत्तर प्रदेश की झांकी में कर्तव्य पथ पर भगवान राम के बाल स्वरूप का दर्शन हो सकेगा. बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन हो गया है. रामलला शंखनाद और मंत्रोच्चार के बीच गर्भगृह में विराजमान हुए. राम मंदिर उद्घाटन के बाद भक्तों का उत्साह चरम पर है.






कर्तव्य पथ पर भगवान राम के बाल स्वरूप का होगा दर्शन 


भगवान राम का दर्शन करने के लिए अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होनेवालों को यूपी की विशेष झांकी देखने को मिलेगी. गणतंत्र दिवस की परेड में रामलला की मूर्ति को दर्शाने वाली झांकी प्रदर्शित की जाएगी. यूपी की झांकी में कलश के साथ दो साधुओं को दिखाया जाएगा. गणतंत्र दिवस की परेड का लोगों में गजब उत्साह होता है. इस बार यूपी की झांकी में रामलला आकर्षण का केंद्र होंगे. राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के ठीक पीछे ट्रेलर पर दो साधुओं को दिखाया जाएगा. 


Ramlala Pran Pratishtha: 'फिर मुर्दे क्यों नहीं चल सकते...', प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान