(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी में कोरोना वायरस से 76 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 4,282 तक पहुंचीं
यूपी में कोरोना संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है. यहां तक कि एक दिन में सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुये सात हजार से ज्यादा मामले सामने आये. शुक्रवार को महामारी से 76 लोगों की मौत हुई. इस तरह राज्य में मरने वालों की संख्या 4,282 तक पहुंच गई.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,016 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,99,045 हो गयी. इसके अलावा राज्य में इस महामारी से 76 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,282 पहुंच गयी है.
7000 नये मामले
अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया, 'प्रदेश में इस समय 67,321 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 2,27,442 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले चौबीस घंटे में 76 और रोगियों की मौत हो चुकी है.’’ उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 7,016 नये मामले सामने आये और इस तरह प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,99,045 हो गयी.
यूपी में हुई सबसे ज्यादा टेस्टिंग
आपको बता दें कि अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुये गरुवार को बताया कि हम लगातार अपनी टेस्टिंग क्षमता को बढ़ा रहे हैं. प्रदेश में बुधवार को 1 लाख 49 हजार 911 सैंपल्स विभिन्न लैब्स को जांच के लिए भेजे गए थे. हमने 70 लाख से अधिक टेस्टिंग कर ली है. प्रदेश में अभी तक 70 लाख 66 हजार 208 कोरोना नमूनों की जांच हुई है. यह देश में किसी भी राज्य द्वारा सर्वाधिक टेस्टिंग है.
ये भी पढ़ें.
उत्तर प्रदेशः राज्य मंत्री जय कुमार सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट चार्ज संभालते ही एक्शन मोड में नजर आये रायबरेली के नये सीएमओ