लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 5,463 नए मामले सामने आए हैं जबकि 76 और मरीजों की मौत के साथ बृहस्पतिवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,217 हो गया. अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि, ''बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5,463 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, प्रदेश में कुल 1,52,893 लोगों को इलाज के बाद ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.''
अवस्थी ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में 52,309 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि कोरोना संक्रमण से अब तक 3,217 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,08,419 हो चुकी है. उन्होंने बताया कि अस्पतालों से छुट्टी पाने वालों का प्रतिशत 73.19 है जबकि मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि बुधवार को पूरे प्रदेश में 1,38,378 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 50,80,205 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि ''ई-संजीवनी एप के जरिए बुधवार को 1,829 लोगों ने टेली-मेडिसिन के माध्यम से डाक्टरों से सलाह ली. अब तक कुल 45,296 बार डाक्टरों से परामर्श के लिए फोन आ चुके हैं. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कुल 74,903 क्षेत्रों में सर्विलांस किया गया है और 1,95,34,268 घरों में 9,82,09,365 लोगों का सर्वे किया गया है. उन्होंने बताया कि इस समय 26,504 लोग घर पर आइसोलेशन में हैं. अब तक 87,120 लोग घर पर क्वारंटाइन में गए हैं और 60,616 स्वस्थ होकर क्वारंटाइन से बाहर आ चुके हैं. निजी अस्पताल में 2348 मरीज भर्ती हैं.
यह भी पढ़ें: