आगरा: दीपावली से पहले आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात खराब होते जा रहे हैं. ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को एक और मौत हो गई है. दयालबाग क्षेत्र के 61 वर्ष के व्‍यक्ति ने दम तोड़ा है. हालांकि शुक्रवार को कांग्रेस नेता जगदीश वर्मा के निधन को आगरा प्रशासन ने अपने आंकड़ों में शामिल नहीं किया है. वहीं, रविवार को नए केस भी बढ़ गए.


रविवार को 78 मामले सामने आये


दिनभर में 78 मामले आए हैं. इससे पहले शनिवार को 67 नए मामले सामने आए थे. अब कुल कोरोना संक्रमित 7,736 हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव केस बढ़कर 514 हो गए हैं. आगरा में अब तक कुल 7,072 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. रविवार तक 2,90,060 लोगों की जांच हो चुकी है. शनिवार तक 2,86,456 लोगों के टेस्‍ट हो चुके थे. ठीक होने की दर घटकर 91.42 फीसद पर आ चुकी है.


ये भी पढ़ें.


लखनऊ: यूपी एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी, करोड़ों की ठगी में मास्टर माइंड 50 हजार का इनामी मोंटी गुर्जर गिरफ्तार