लखनऊ, एबीपी गंगा। दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज में उत्तर प्रदेश के 157 लोग शामिल हुये थे। राज्य की सरकार अब इन्हें चिन्हित कर रही है। इस कड़ी में सभी को खोज निकाला गया है। ये सभी राज्य के 18 जिलों से हैं, जिन्हें पुलिस और जिला प्रशासन ने ढूंढ निकाला है। डीजीपी मुख्यालय ने शासन को 157 लोगों का पूरा ब्यौरा सौंप दिया है। डीजीपी ने सभी 18 जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए थे।


यही नहीं तब्लीगी मरकज के लोगों की शिनाख्त में 79 विदेशी नागरिकों की पहचान हुई है। लखनऊ, बहराइच, बिजनौर, मेरठ, प्रयागराज व भदोही में तब्लीगी समाज से जुड़े विदेशी नागरिक मिले हैं। सभी विदेशी नागरिकों को स्थानीय केंद्रों और मस्जिदों में क्वारंटाइन किया गया है। लखनऊ 24, बहराइच 17, बिजनौर में 8, मेरठ में 10, प्रयागराज में 8 और भदोही में 11 विदेशी नागरिकों को चिन्हित किया गया है। इनमें ज्यादातर बांग्लादेश, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान के रहने वाले हैं।


इससे पहले कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली से बिना किसी चिकित्सीय जांच के उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाले तब्लीगी मरकज जमात में शामिल होने वाले 157 लोगों की तलाश तेज कर दी गई थी। इस मामले को लेकर सीएम योगी ने मगंलवार को शाम में मेरठ और सहरानपुर मंडल के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर हालात की समीक्षा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद डीजीपी एचसी अवस्थी ने पुलिस अधीक्षकों को मुस्तैद कर दिया था।