Gonda News: गोंडा (Gonda) का जिला प्रशासन अब भू-माफियाओं पर कार्रवाई करने का मन बना चुका है. गोंडा के जिलाधिकारी के आदेश पर गोंडा शहर से सटे सभी ग्राम पंचायतों की नजूल की जमीन कंगाली जा रही है और नजूल की जमीन पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के भतीजे सुमित भूषण के खिलाफ नजूल की जमीन को फर्जी तरीके से करवाकर कब्जा करने के मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया है. उनके साथ 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
दरअसल, बीते महीने जिला प्रशासन और राजस्व टीम के साथ पुलिस टीम ने सिविल लाइंस के लगभग 3 बीघा सरकारी नजूल पर अवैध निर्माण को जेसीबी लगाकर कब्जा मुक्त करवाया था, जिसके बाद से नगरपालिका प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी और अब नजूल निरीक्षक ने कैसरगंज के बीजेपी सांसद के भतीजे सुमित भूषण सहित नौ लोगों के खिलाफ कई धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर साक्ष्य संकलन में जुटी हुई है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस का दावा है कि साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अब यह माना जा रहा है कि जिस तरीके से बीजेपी सांसद के भतीजे पर मुकदमा दर्ज हुआ है तो भू माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है. जिला प्रशासन लगातार गोंडा नगर से सभी नगर पंचायतों की जमीन का सत्यापन करवाने में जुटा हुआ है.
पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि गोंडा के नगर पालिका परिषद गोंडा के नगर निरीक्षक के द्वारा कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है. जिन लोगों के द्वारा नजूल की जमीन को फर्जी और कूट रचित दस्तावेज बनाकर कब्जा किया गया था, इसमें पिछले महीने राजस्व अधिकारियों के द्वारा जेसीबी चलवाकर कब्जा मुक्त करवाया गया था. उसी के संदर्भ में अब नगर पालिका परिषद के द्वारा जांच के बाद यह मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-