लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को आठ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये. प्रदेश सरकार लगातार प्रशासनिक अफसरों की तैनाती में फेरबदल कर रही है. इसके तहत अनिल ढींगरा विशेष सचिव एपीसी बनाये गये हैं. जेबी सिंह लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव के रूप में भेजे गये हैं. इसके अलावा अखिलेश तिवारी विशेष सचिव एमएसएमई, राजेश पांडेय विशेष सचिव एपीसी नियुक्त किये गये हैं.


योगेश शुक्ला को आबकारी विभाग में विशेष सचिव, सी इंदुमती को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में निदेशक बनाया गया है. ओपी आर्या को सदस्य राजस्व परिषद, प्रयागराज और ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को विशेष सचिव नियोजन बनाया गया है.


छह आईएएस अफसरों के हुये थे तबादले


इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में फेरबदल करते हुए छह आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि बांदा के जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल को मऊ का जिलाधिकारी बनाया गया है. कौशांबी के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर नई तैनाती दी गई है.


कुटीर, लघु एवं मझोले उद्योग विभाग में विशेष सचिव अमित कुमार सिंह को कौशांबी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव रहे आनंद कुमार सिंह को बांदा में जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है.


पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में विशेष सचिव रही नेहा शर्मा को नोएडा का अपर मुख्य अधिशासी अधिकारी बनाया गया है.


ये भी पढ़ें.


कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच उत्तराखंड सरकार ने केंद्र से दस हजार ऑक्सीजन सिलेंडर मांगे


2015 से उठ रही है मुगल म्यूज़ियम के नाम बदलने की मांग, इतिहासकार राजकिशोर का दावा बाबर मुगल नहीं तुर्क था