हरिद्वार. उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बनाई गई अस्थाई जेल से 8 कैदियों के फरार होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में पुलिस के बड़े अधिकारी भिक्षुक गृह में बनाई अस्थाई जेल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस अब इलाके में कैदियों की तलाश कर रही है. उनकी तलाशी के लिए चप्पे-चप्पे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा हरिद्वार जनपद की सभी सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.


अलर्ट पर हरिद्वार पुलिस
कैदियों के फरार होने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. सभी फरार कैदी शातिर अपराधी बताए जा रहे हैं. पुलिस द्वारा इन कैदियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. साथ ही इनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.


कलीम और वाल्मिकी गैंग से जुड़े हैं कैदी
इन 8 कैदियों में से फरार पांच कैदी कलीम और नरेंद्र वाल्मीकि गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं. पुलिस ने हाल ही में इनको एक प्रॉपर्टी डीलर पर हमला करने और रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वहीं दो अन्य कैदी सट्टे का कार्य करने में संलिप्त बताए जा रहे हैं.


कोरोना के चलते रोशनाबाद में बनाई गई थी अस्थाई जेल
बतादें कि कोरोना वायरस के कारण रोशनाबाद में अस्थाई जेल बनाई गई थी. जेल अधीक्षक ने बताया कि अस्थाई जेल से 8 कैदी फरार हो गए हैं. यह कैदी ऊपर का ताला तोड़ कर फरार हुए. इसमें जेल अधीक्षक की तहरीर के आधार पर करवाई की जाएगी. इन कैदियों में से कुछ मंगलोर के हैं और कुछ यूपी व हरिद्वार के रहने वाले हैं.


ये भी पढ़ें:



एटाः अब जेल तक भी पहुंचा कोरोना, 16 नए बंदियों में संक्रमण का खुलासा


मुरादाबादः बढ़ता जा रहा है कोरोना संक्रमण, अब तक 129 लोगों की मौत