इस बार 80 फुट का होगा मेरठ का 'रावण', मूंछे होंगी नत्थू लाल जैसी, पढ़ें क्या कहना है इन पुतलों को बनाने वाले कारीगर का
मेरठ में विजयदशमी के दिन रावण दहन के लिये पुतलों का निर्माण जोर शोर से चल रहा है. सरकार की इजाजत मिलने के बाद इन पुतलों को बनाने वाले कारीगरों को काम भी मिल गया है. मेरठ में बनने वाले रावण में कुछ इस तरह के बादलाव होंगे.
मेरठ. मेरठ में सरकार की इजाजत के बाद रामलीला की तैयारी जोर शोर से चल रही है. इस बार जहां 80 फुट का रावण तैयार किया जा रहा है, तो वहीं 70 फीट का कुंभकरण और 60 फीट के मेघनाथ तैयार किए जा रहे हैं. इन पुतलों को बनाने में लगभग एक महीने का समय लग रहा है. वहीं, आठ कारीगर दिन रात पुतले को तैयार करने में लगे हैं.
असलम 40 सालों से तैयार कर रहे हैं रावण का पुतला
रावण की ससुराल में रावण 80 फिट का तैयार किया जा रहा है. पिछले 40 सालों से रावण का पुतला तैयार कर रहे असलम भाई का कहना है कि कोरोना काल के चलते मुझे लग रहा था कि पुतला बनाने का ऑर्डर कैंसिल होगा लेकिन सरकार के आदेश के बाद उन्हें यह आर्डर पूरा करने का मौका मिला और रात दिन मेहनत कर वह इस पुतले को तैयार कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि 24 अक्टूबर से पहले रावण का पुतला बनाकर तैयार कर देंगे.
असलम भाई का कहना है पुतला तैयार करते समय काफी सावधानी बरतनी पड़ती है, क्योंकि अगर स्ट्रक्चर जरा भी गलत तैयार हुआ तो पूरा पुतला खराब हो जाता है, इसलिए जो प्रोफेशनल कारीगर होते हैं, ढांचा वही तैयार करते हैं.
रावण की नत्थू लाल जैसी मूंछे
आपने शराबी फिल्म में एक डायलॉग सुना होगा कि मूंछे हो तो नत्थू लाल जैसी हो वरना ना हो. इस फिल्म को देखने के बाद असलम भाई ने यह निर्णय लिया कि मेरठ के रावण की मूंछ भी नत्थू लाल जैसी ही होंगी और इस बार का जो रावण है उसकी मूछें उन्होंने नत्थू लाल जैसी ही रखी हैं. साथ ही उसके परिवार के और दो सदस्य चाहे वह कुंभकरण हो या मेघनाथ, उनकी भी मूंछे नत्थू लाल जैसी ही बनाई गई हैं.