नोएडा, भाषा। देश में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला नोएडा का है। यहां साइबर ठगों ने एक युवती का डेबिट कार्ड क्लोन कर उसके खाते से 80 हजार रुपए कथित रूप से निकाल लिए। युवती के मोबाइल पर खाते से रुपए निकलने का मैसेज भी नहीं आया। युवती ने कोतवाली सेक्टर 24 में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि सेक्टर 12 में किराए पर रहने वाली हेमा पंचोली एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पुलिस को दी शिकायत में हेमा ने बताया है कि बुधवार रात करीब एक से दो बजे के बीच उसके खाते से चार बार में 80 हजार रुपए निकाल गए। लेकिन मोबाइल पर खाते से रुपए निकलने का मैसेज नहीं आया।
त्रिपाठी ने कहा कि युवती बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे पास के एटीएम बूथ पर खाते से पैसा निकालने पहुंची। वहां पता चला कि उनके खाते में सिर्फ 12 सौ रुपए हैं। वह तुरंत सेक्टर 62 स्थित बैंक पहुंची और मामले की शिकायत की। वहां से पता चला कि डेबिट कार्ड के जरिए बैंगलोर में खरीददारी की गई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।