देहरादून. उत्तराखंड में सोमवार को कोविड-19 के 807 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,436 हो गयी. वहीं सात और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 348 हो गयी है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई.


यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 241 नये मामले देहरादून जिले में सामने आये जबकि नैनीताल में 142, उधमसिंह नगर में 118 और पौड़ी गढ़वाल में 84 मामले सामने आए.


सात मरीजों की मौत
सोमवार को प्रदेश में सात और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. सातों मरीजों की मृत्यु हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 348 हो गई है.


बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 17046 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 7965 है. कोविड-19 के 77 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं.


ये भी पढ़ें.


पीलीभीत: एबीपी गंगा की खबर का असर, डीएम पुलकित खरे ने गांधी स्टेडियम का किया औचक निरीक्षण


यूपी: बच्चों का मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदला, दो पक्षों के बीच जबरदस्त फायरिंग, एक शख्स को गोली लगी